Hindi Shayari Status: हिंदी शायरी स्टेटस

     नमस्कार दोस्तों में एक बार फिर आपके लिए लाया हूँ Hindi Shayari Status इमेज के साथ इन Hindi Shayari Status को आप व्हाट्स एप्प पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो | ये Hindi Shayari Status मैंने खुद लिखे हैं कहीं से कॉपी पेस्ट नहीं किये गए हैं | आप कमेंट करके जरूर बताना की आपको ये शायरी कैसी लगी और आपको जिस भी टॉपिक पे शायरी चाहिए तो आप कमेंट में लिख सकते हो | तो ज्यादा इंतजार ना करते हुए शुरू करतें Hindi Shayari Status.

क्या लिखूं हालत ए दिल बैचैन है बडा

पलकें बिछाए मैं तो तेरी राह में खड़ा

कितनी उम्मीदें लिखूं जो मैंने तुमसे लाई है

लिखूं तो कैसे लिखूं जो तेरी बेवफ़ाई है

रातों की तड़प दिन की वेचैनी कैसे लिखूं

शब्दों के ख़ज़ाने में कोई शब्द तो बता

जो कम शब्दों में मेरी कहानी लिखूं

By Deepak Dhindoli


Hindi Shayari Status

तू जान है मेरी, तू जिगर भी है।
तू शान है मेरी , तू फिकर भी है।।
तुही सारा जहान है मेरा,
तू ही नज़ारा ,तू ही नजर भी है।।
By Deepak Dhindoli


Hindi Shayari Status

दोस्तों आपको ये Hindi Shayari Status कैसे लगे कमेंट्स करके जरूर बताना |

manjil


इस रंग वरंगी दुनिया में,
हम रंग मिला ना कोई ।
जो भी मिला अलग ढंग का मिला,
मेरे ढंग सा मिला ना कोई।।
By Deepak Dhindoli

HIndi Shayari Status


ये जो ठहरे से समन्दर है
इन्हें मत छेड़ो 
जरा सी हलचल की तो सेलाब आ जाएगा
By Deepak Dhindoli


Hindi Shayari Status


तुम जो रूठ जाती हो तो दुनिया रूठ जाती है
तुम जो हंसती हो तो ज़िन्दगी मुस्कुराती है
तुम्ही से है मेरी सांसे मेरे साथी ये सुनलो तुम
भर कर बाहों में तुमको अमन ज़िन्दगी मुकमल  हो जाती है
By Deepak Dhindoli


Hindi Shayari Status

आपको ये हिंदी शायरी स्टेटस कैसे लग रहे हैं जरूर बताना | इन images को आप अपने व्हाट्स ऐप स्टेटस पर भी लगा सकते हो।

तुम्हे पाकर जमाने की खुशियां मिल गई
मुरजाई सी जिंदगी की कलियां खिल गई 
ए दोस्त हमसफ़र हमराही हमदम
तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई
By Deepak Dhindoli


Hindi Shayari Status


देख कर तुम्हे ना रजती है निगाहें
तुम्हारे लिए तरसती रहती है मेरी बाहे
मिलने को बेकरार है दिल 
मैं बैठा देखता रहता हूं तेरी राहे
By Deepak Dhindoli


Hindi Shayari Status


आपका शर्माना तो सितम कर गया 
शिने में मेरे मिट्ठा सा जख्म कर गया 
देख यूं तुम्हारा मेरी तरफ़ नजरों को जुकाना 
नजरों को मेरी वेशर्म कर गया 
By Deepak Dhindoli 

Hindi shayari status


ये भी देखें: 

Haryanavi Sad Shayari: हरियाणवी शायरी

Hindi best shayari: हिन्दी शायरी

Sad Shayari: दुखी शायरी


Good morning Shayari


जिंदगी


यादों का दौ


Motivational Shayari: मंजिल शायरी


दोस्तों आपको ये Hindi Shayri Statusकैसे लगे कमेंट करके जरूर बताएं और अगली पोस्ट में किस तरह की शायरी आप चाहते हो ये भी जरूर बताएं ताकि में आपके सब्जेक्ट के अच्कोर्डिंग शायरी स्टेटस लिख सकूँ | आपसे रेकुएस है की अगर आपको ये हिंदी शायरी स्टेटस अच्छे लगें तो अपने साथियों के साथ शेयर जरूर करें | तो हम लेकर आते रहेंगे आपके लिए ऐसी ही ओरिजिनल और बेस्ट शायरी स्टेटस | सबसे पहले शायरी पढने के लिए आप हमे follow सेक्शन में जाकर follow कर सकते हो | आपका दिन स्शुभ हो | धनयवाद सहित आपका मित्र Deepak Dhindoli 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Romantic love poem | बेहद रोमांटिक कविता

Manjil: Motivational quotes in hindi- मोटिवेशनल शायरी

Romantic shayari in hindi: Dil ki baat shayari ke sath