Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari

 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका अपने ब्लॉग "Best Shayari status in Hindi Punjabi and Haryanavi" में, मैं दीपक ढिंडोली लेकर आया हूं आपके लिए दिल को छू लेने वाली Sad Shayari in Hindi. मैं उम्मीद करता हूं आपको ये sad shayari in Hindi बेहद पसंद आयेगी। ये sad shayari in Hindi आपको images के साथ मिलेगी जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो और किसी भी अपने सोशल मीडिया ऐप्स पर शेयर कर सकते हो। तो दोस्तो शुरू करते हैं 

Sad shayari in Hindi

दिल ए दीवारों से तेरा नाम मिटाऊं कैसे

दास्तां ए मुहोब्बत किसी को बताऊं कैसे

दिल एतवार नही करता अब किसी पर

दर्द ए दिल सीने में दवाऊं कैसे

Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari


लोग कसर पूछ लेते हैं दिले हाल मेरा

किसी को हाले दिल बताऊं कैसे

दिन को चैन ना रात को सकून है

बिना तेरे ये दिन रात बिताऊं कैसे

Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari


दिल आज भी ज़िद करता है तुम्हे पाने की

तुम किसी और की हो इसे समझाऊं कैसे

मिलते थे जिन राहों पर अक्सर कभी 

उन राहों को मैं अब मिटाऊं कैसे


तेरे वो खत सभी महफूज रखे हैं ले जाना उन्हे

तेरी लिखावट है उनमें मैं, उन्हे जलाऊं कैसे

और तुम तो भूल गई हो सभी बीते पलों को

तू ही बता अब मैं भी भूल जाऊं कैसे

हां दोस्तो आपको ये sad shayari कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

दोस्तो जब लड़की किसी लड़का का प्रपोजल रिजेक्ट कर देती है तो उस सिचुएशन पर मैंने कुछ पंक्तियां लिखी है। उम्मीद करता हूं आपको पसंद आयेगी। पेश है


"दिले ख्वाइश थी मेरी इजहार ए मुहोब्बत करना

मेरी इस ख्वाइश का मज़ाक मत बनाना

दिल में बार बार ये सवाल आता 

जिंदगी भर ना पछताना पड़े इसीलिए पूछ डाला

मैं अपनी मुहोब्बत की नुमाईश तो नही करूंगा

तुमसे भी उम्मीद है ये राज किसी को मत बताना"

Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari


दिल में वसा कर के बुलाया नही जाता 

दिल से तेरा फोटो मिटाया नहीं जाता

मुझे यूं तन्हा सा देख लोग अक्सर पूछ लेते हैं

मगर दिल का दर्द हर किसी को सुनाया नही जाता


इस कदर खुद को सौंप दूंगा तुम्हे

चाह कर भी ना छोड़ पाओगी हमे

हर सांस लिख दूंगा तेरे नाम

इस तरह अपना बनाऊंगा तुम्हे

Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari

ये भी पढ़ें: Sad Shayari

हमने तो दिल रख दिया है तेरे कदमों में

अब तेरी मरजी जो चाहे सलूक कर

Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari


हमे यूं परख रहे हैं वो 

की सौदा घाटे का तो नही

उन्हे कह दो कोई कि

बहुत फायदे में रहने वाले हैं वो


दर्द ए इश्क भी बड़ा मजा देता है

वफ़ा की इस तरह सजा देता है

बुलाना चाहता हूं मैं जिस किस्से को

कोई ना कोई आकर सुना देता है

Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari


ऐसे मोड़ पर लाकर छोड़ा है हमे

कि कोई मंजिल दिखाई नहीं देती

मरना चाहें तो मर भी नही सकते

और जीने की कोई आस दिखाई नहीं देती


तुम खुश हो हमे छोड़ कर तो शिकायत कैसी

अब तुम्हे खुश भी ना देखूं तो मुहोब्बत कैसी

Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari


कौन कहता है कि पीने से गम भूल जाते हैं

हम जितना पीते हैं वो उतना याद आते हैं


कमबख्त दोस्त भी पुराने जख्मों को हवा देते हैं

              मैं पीने से मना करता हूं तो

          प्याले पर तेरी तस्वीर लगा देते हैं

Sad Shayari in hindi
Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari

ये भी पढ़ें: Hindi Shayari Status

यूं तो पीता नही था मैं कभी

मगर तेरी बेवफाई ने पीना सीखा दिया

कब के मर गए होते तेरे गमों मे

मगर शराब ने फिर से जीना सिखा दिया


हमारी वफ़ा का ये तुमने कैसा सिला दिया

हम तो पीना चाहते थे प्रेम रस 

और तुमने हाथों में मेरे जाम थमा दिया

Sad Shayari in hindi
Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari


वो बोली कि बहुत पीने लगे हो

सब शराबी कहने लगे हैं

मैं बोला की पीता हूं तो जीता हूं,

अब तू ही बता

पीना छोड़ कर मर जाऊं क्या?

Sad Shayari in hindi
Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari


बोतल लिए अब मैं सरेआम निकलता हूं

जिंदगी में अब तू ही नहीं तो 

दुनिया की परवाह ही क्या


Sad Shayari in hindi
Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari

ये भी पढ़ें: 

Sad Punjabi Shayari



तो दोस्तो कैसी लगी आपको ये sad shayari in hindi comment बॉक्स में जरूर बताएं और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और हमारा हौसला बढ़ाने के लिए आप कमेंट जरुर कीजिए ताकि हम जल्दी से जल्दी आपके लिए best Shayari status लेकर आते रहें। मिलते हैं अगली पोस्ट पर। आपका दिन शुभ हो।




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Romantic love poem | बेहद रोमांटिक कविता

Manjil: Motivational quotes in hindi- मोटिवेशनल शायरी

Romantic shayari in hindi: Dil ki baat shayari ke sath