Romantic love poem | बेहद रोमांटिक कविता
दोस्तो मैं दीपक ढिंडोली लेकर आया हूं एक बहुत ही खूबसूरत romantic love poem ये कविता आपको बहुत पसंद आयेगी। इश्क साथ साथ आपके लिए मैंने बेहद रोमांटिक शायरी भी लिखी है जो मैं आपके साथ इसी पोस्ट में शेयर करने वाला हूं तो दोस्तो इस romantic love poem ko अंत तक पढ़ें और पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
मैने इस romantic love poem का टाइटल नही लिखा है। आप कमेंट करके बताना की इसका क्या टाइटल होना चाहिए। तो पेश है
चांदनी रात हो
तारों की बारात हो
सुनसान राहों में
हाथों में तेरा हाथ हो
सनाटा सा छाया हो
बस प्यार की ही बात हो
लंबी सी दूरी हो
ओर ना कोई मजबूरी हो
दूर कहीं जाना हो
मुड़ कर ना वापिस आना हो
साथ ना छोड़ेंगे कभी
दोनो ने यही ठाना हो
थोड़ी दूर बाद
बिजली का कड़कड़ाना हो
डरते हुए उसका
बाहों में मेरी आना हो
बाहों में भरकर उसको
मैं सीने से लगाऊं
वो भरे हुंगारा
मैं गीत प्यार के गाऊं
करके बहाना शेर का
मैं फिर से उसे डराऊं
सहमी सी उस हसीना को
मैं गोद में उठाऊं
मेरी तरफ देखकर
वो थोड़ा सा मुस्कुराए
चलते चलते यूंही
जिंदगी गुजार जाए
काश ये इंतफाक
मेरे साथ हो जाए
ये भी पढ़ें:- Romantic shayari
तो दोस्तो कैसी लगी आपको ये romantic love poem comments में जरूर बताएं। और बने रहे हमारे साथ ऐसी ही ओर बेहद रोमांटिक कविता सुनने के लिए । अगली poem का टाइटल है "प्यार जताना नही आता" ये भी रोमांटिक कविता है और ये भी आपको बहुत पसंद आने वाली है। तो पेश है:-
प्यार जताना नही आता
मेरी हर सांस पर लिखा है तेरा नाम
मगर बताना नही आता
मन में बुनता हूं झाल लफ्जे ए इश्क का,
मगर जुबां से बिछाना नही आता
कभी शक मत करना मेरी मुहोब्बत पर तुम
बेपनाह मोहब्बत करता हूं,
मगर प्यार जताना नही आता
औरों की तरह देकर कश्में प्यार की
मुझे सताना नही आता
जो बोलूं बात बात पर झूठ तुम्हे
मुझे कोई बहाना नहीं आता
तुम्हे खुद ही महसूस करना पडेगा
मेरे इश्क को
मैं ऐसा ही हूं नासमझ सा
कि प्यार जताना नही आता
तेरे साथ ही पार करना चाहता हूं
मैं दरिया ए इश्क को
मगर मुझे पतवार चलाना नहीं आता
मैने तो कर लिया है भरोसा तुम पर
उम्र भर के लिए
मगर मुझे खुद का भरोसा दिलाना नही आता
हां इतना है की तेरा साथ ना छोडूंगा कभी
हालत जो भी हो
प्यार करता हूं बहुत तुमसे
मगर प्यार जताना नही आता
ये भी पढ़ें:- Best Shayari in Hindi
तो दोस्तो कैसी लगी आपको ये कविता "प्यार जताना नही आता" कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों यारे प्यारों के साथ शेयर जरूर करना ।
मैने आपके लिए कुछ romantic shayari लिखी है । आप इन शायरी को अपने वॉट्स ऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम व दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स पर शेयर कर सकते हो। ये Romantic shayari आपको और आपके दोस्तों को बेहद पसंद आयेगी। तो पेश है रोमांटिक शायरी
Romantic shayari
यूं ना मारो निगाहों के तीरों से जालिम
हम तो ऐसे ही घायल हुए बैठे हैं
कुछ और ना कहो इन गुलाबी होठों से
हम तो ऐसे ही इनके कायल हुए बैठे हैं।
तुम्हे पाने की ख्वाइश रखने लगा हूं
पल पल तेरी राह तकने लगा हूं
यूं ही मिल जाओ इतफाक से सुमसान राहों पर तुम
ऐसे खयालात अब मैं रखने लगा हूं।।
चलते चलते यूं तेरा थोड़ा सा रुक जाना
जान निकाल लेता है मेरी
तेरा यूं चुपके से देख कर थोड़ा सा मुस्कुराना
तुम्हे पाने को दिल मचलने लगा है
जबसे आंखों ने तुम्हे तका है
अब मन नहीं लगता मेरा कहीं
तेरे नैनो ने मुझे ऐसा ठगा है
एक लड़की मिली मुझको
मेरे दिल मे बस गई जो
बन के काली नागिन
मेरे दिल को ढस गई वो
उसकी आंख शराबी थी
और गाल गुलाबी थी
थे होंठ रसीले रर
उसकी शान नवाबी थी
इश्क मुहोब्बत प्यार व्यार
तेरे साथ हो गया है मेरे यार
ये भी पढ़ें:-
Sad Punjabi Shayari
Hindi Shayari status
तो दोस्तो कैसी लगी आपको ये पोस्ट कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। इन romantic love poem, romantic shayari की images को डाउनलोड करके अपने व्हाट्स एप स्टेटस पर लगा सकते हो। तो दोस्तो मिलते हैं अगली पोस्ट पर।
Bahut acchi poem
जवाब देंहटाएंLajwaab.....
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएं