Sad Shayari: दुखी शायरी
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका अपने शायरी ब्लॉग Best Shayari Status in Hindi, Punjabi and Haryanavi. तो दोस्तो आज मैं लेकर आया हूं Sad shayari जिन्हें पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगेगा । ये दिल को छू लेने वाली sad shayari का मजा लीजिए और अपने दोस्तों के साथ इन sad shayari ko share करें और अपने व्हाट्स एप स्टेटस पर भी लगा सकते हो। तो पेश है :-
शक
बेवजाह यूं तेरा शक करना अच्छी बात नहीं
बसते हुए घरों को उजाड़ा है इसने
(Deepak Dhindoli)
याद
आज कल तेरी यादों के बादल घनेरे घनेरे है
मन के समुद्र में उठी यादों की लहरे हैं
हम रोज निकलते हैं नए सूरज की तलाश में
मगर जिंदगी में मेरी अंधेरे घनेरे हैं।।
(Deepak Dhindoli)
दीदार
जिंदगी उलझी सी तारों जैसी है
वो मेरे लिए चांद तारों जैसी है
उसकी एक झलक भी मेरे लिए
जनत के नजरों जैसी है
(Deepak Dhindoli)
अंधेरे
इन अंधेरों से अब दोस्ती हो गई है,
जब से तू छोड़ कर तनहा गई है।
अब चुप चाप सा रहने लगा हूं,
जैसे तू लूट कर मेरी हंसी ले गई है।।
(Deepak Dhindoli)
तो दोस्तो कैसी लगी आपको ये sad shayari comments करके जरूर बताना। और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। ऐसी ही जबरदस्त shayari status के लिए हमे फ़ॉलो करें। ताकि सबसे पहले आप हमारी shayari post को देख सको।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें