Sad Punjabi Shayari:Sad Punjabi poetry Heart touching
नमस्कार दोस्तों मैं आज आपके लिए लेकर आया हूं Sad punjabi shayari ये शायरी मैने बहुत पहले लिखी थी । आज से पांच साल पहले। लिखे तो मैंने ये पंजाबी गीत थे पर मैं किसी से संपर्क नही कर सका और दो चार गीत लिख कर मैं दूसरे कामों में लग गया जैसे govt जॉब की तैयारी करने मै। तो दोस्तो ये sad punjabi shayari में मैं आपको दो गीत सुनाऊंगा जो अलग अलग कहानी से जुड़े हुए है। जिनमे से एक का टाइटल रहेगा "व्या दी खबर" इसमें लड़की की शादी तय हो जाती है और लड़का दुखी मन से अपनी दास्तां सुनाता है की तेरे व्या दी खबर सुनके मेरे ऊपर क्या बीत रही है। तो सबसे पहले हम sad punjabi shayari के इसी गीत से शुरुआत करते हैं।
- व्या दी खबर
तेनु गोडे गोडे चढ़ेया अ चा सोनिये
तेरा मापेयाँ ने तरता विया सोनिये
नी तूं खुशी बीच कार्ड फिरे बंडदी
नी तेरे व्या दी खबर ने
साड़ी जिंद सूली उते टंग दी...... नी तेरे व्या दी खबर ने
लोकी ताने मारदे ने तेरा नाम लेके नी
कटदां हां दिन राती ठेके उते वैके नी
नी तूं मुद्दतां दी यारी हाय मुद्दतां दी यारी
पलां बीच खंडगी
नी तेरे व्या दी खबर ने
साड़ी जिंद सूली उते टंग दी...... नी तेरे व्या दी खबर ने
मिलदे सी लोकां कॉलों छुपके छपाके नी
दूर नईयो जांदी सी तूं कोल मेरे आके नी
अज़ पुलके ओ सारे पल हाय पुलके ओ सारे पल
कीमे पासा बटगी
नी तेरे व्या दी खबर ने
साड़ी जिंद सूली उते टंग दी...... नी तेरे व्या दी खबर ने
दसदे तूं हूण किमे पूल जूं मैं तेनु नी
किनियाँ चीरां तों दीप बरांदा र्या मैनू नी
हूण दीपक ने तेरे पिंड हाय दीपक ने तेरे पिंड
वाली राह छड़ती
नी तेरे व्या दी खबर ने
साड़ी जिंद सूली उते टंग दी...... नी तेरे व्या दी खबर ने
दोस्तो आपको ये sad punjabi shayari "व्या दी खबर" कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना। आप इन images को डाउनलोड करके अपने व्हाट्स एप स्टेटस पर लगा सकते हो।
ये भी पढ़ें:
Sad punjabi shayari के दूसरे गीत का टाइटल रहेगा "याद" इसमें दो प्रेमी होते हैं दोनो की फोन पे बातें तो होती है पर मिल नही पाते हैं । और लड़की किस तरह से लड़के को ताने मारती है और लड़का कैसी अपनी मजबूरी बताता है। तो शुरू करते हैं "याद"
- याद
फोन ते करके गलां सजना सार देना
फेर मिलागे कह के गल नू टाल देना
मैं तेरी जुदाई च सोनेया पल पल मरदी जांदी
एक पल बीच सौ बारी वे सजना याद तेरी मैनू औंदी
चित करदा मेरा भी सोनीये मिलन तेनु मैं आवां
बीच तार्यां दी छामे मैं तेनु आपने कोल बैठावां
जे चलदा जोर मेरा मैं आके ले जांदा तेनु आपे
मेरी छोटी जई जिंद नू सोनिये प गे लख छियापे
बस लारे लाओंदा अ वे तूं कदे मिलन ना आवे
सुपने च आ आ के सोनेया जिंद मेरी तढ़फावे
एक आस है तेरे ते ऐसे करके ज़हर ना खांदी
एक पल बीच सौ बारी वे सजना याद तेरी मैनू ओंदी
थोड़ा रख परोसा नी मैं तेरे सूपने सच कर देने
मुस्किल च यार तेरा सोनिये इंज मार ना मेने
मैनू तेरी जुदाई नी सोनिये फट ते नून जई जापे
मेरी छोटी जई जिंद नू सोनिये प गे लख छियापे
दोस्तो आपको ये पोस्ट sad punjabi shayari कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना। और आप हिन्दी, पंजाबी और हरियाणवी में से किस भाषा में शायरी चाहते हो और किस टॉपिक पर आपको शायरी चाहिए कमेंट करके जरूर बताएं। ताकि मैं आपके लिए शायरी लिख सकूं।
ये भी पढ़ें:
दोस्तो इन शायरियों को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्स ऐप पर सांझा करें।
Nice
जवाब देंहटाएं