Manjil: Motivational quotes in hindi- मोटिवेशनल शायरी

     मंजिल

उस manjil को गर पाना है
तो कई मंजिलों से जाना होगा
manjil बड़ी दूर है 
दुख तो उठाना होगा
लाख आएंगी वादाएं राह मे
बस तुम्हे चलते ही जाना होगा
manjil















कुछ लोग तुम्हे वेहकाएंगे 
कुछ लोग तुम्हे वटकाएंगे
सो सो बातें बना बना कर
लोग तुम्हे सुनाएंगे
तुम्हे ना सुननी किसी लोग की
जजवा दिखाना होगा
लाख आएंगी वादाएं राह मे
बस तुम्हे चलते ही जाना होगा
manjil















वो manjil तुम्हे सताएगी
सपनो में तेरे आएगी
वो manjil ही तुझको 
तेरी राह से बटकाएगी
सपने सुनहरे छोड़ कर
हकीकत में पाना होगा
लाख आएंगी वादाएं राह मे
बस तुम्हे चलते ही जाना होगा

manjil














उस मंजिल को गर पाना है तो
कई मंजिल बनानी होगी
हर मंजिल बड़ी कठिन होगी
ओर हर मंजिल पानी होगी
Deepak समय आ गया है
अब तुम्हे जलना पड़ेगा और
रोशनी फैलानी होगी।।

इन्हे भी पढ़ें:- Majdoori -Majboori: मजदूरी मजबूरी मजदूर की जिंदगी

manjil













  • मोटिवेशनल शायरी

ये गमों का दौर भी गुज़र जाएगा,
दर्द का समुन्द्र भी उतर जाएगा।
फिकर ना कर इन अंधेरों की
कल नया सूरज भी उभर आएगा ।।
manjil

















ये बारिश की बूंदे क्या रोकेंगी हमें,
हम तो समुंद्रो को भी लांग कर आए हैं।
ये हवाएं क्या डराएंगी हमें, 
हमने तो तूफानों में भी दिय जलाए हैं।

manjil















Manjil ए राह में मुसीबतें तो लाख आएंगी
गिर कर उठोगे बार बार ये दुनिया फिर गिराएगी
उठ कर फिर से चलोगे ए दोस्त 
तो मंजिल मिल जाएगी

By Deepak Dhindoli✍️

पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सांझा करें।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sad Punjabi Shayari:Sad Punjabi poetry Heart touching

Romantic love poem | बेहद रोमांटिक कविता

Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari