संदेश

शायरी की जादूगरी: भावनाओं और अल्फ़ाज़ की एक अनोखी दुनिया

 शायरी की जादूगरी: भावनाओं और अल्फ़ाज़ की एक अनोखी दुनिया शायरी सिर्फ़ कुछ पंक्तियों का मेल नहीं, बल्कि दिल की गहराइयों से निकले जज़्बातों की ख़ूबसूरत तर्जुमानी है। यह एक ऐसा अहसास है, जिसमें मोहब्बत, दर्द, उम्मीद और यादों की मिठास घुली होती है। सदियों से शायरी हमारे साहित्य और संस्कृति का हिस्सा रही है, और आज भी यह उतनी ही असरदार और दिलकश बनी हुई है। आइए, शायरी की इस दिलचस्प दुनिया में एक सफ़र पर चलते हैं। शायरी का असली मतलब शायरी वह कला है, जिसमें शब्दों के ज़रिए दिल की बातें कही जाती हैं। यह कभी दो मिसरों (शेर) में एक गहरी बात कह जाती है, तो कभी एक लंबी नज़्म बनकर दिल की सच्चाइयों को बयान करती है। इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि यह सीधे दिल तक पहुँचती है और पाठक या श्रोता को उनके अपने एहसासों से जोड़ देती है। > "हमारे लफ़्ज़ों में इतना असर हो जाए, जो सुने, उसके दिल में उतर जाए।" यह शेर बताता है कि शायरी सिर्फ़ शब्द नहीं, बल्कि वह अहसास है जो दिलों को छू लेती है। शायरी का इतिहास: एक सुनहरा सफ़र शायरी की जड़ें भारत और फ़ारस (ईरान) की पुरानी तहज़ीब से जुड़ी हुई हैं। मुग़ल काल ...

Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari

चित्र
 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका अपने ब्लॉग "Best Shayari status in Hindi Punjabi and Haryanavi" में, मैं दीपक ढिंडोली लेकर आया हूं आपके लिए दिल को छू लेने वाली Sad Shayari in Hindi. मैं उम्मीद करता हूं आपको ये sad shayari in Hindi बेहद पसंद आयेगी। ये sad shayari in Hindi आपको images के साथ मिलेगी जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो और किसी भी अपने सोशल मीडिया ऐप्स पर शेयर कर सकते हो। तो दोस्तो शुरू करते हैं  Sad shayari in Hindi दिल ए दीवारों से तेरा नाम मिटाऊं कैसे दास्तां ए मुहोब्बत किसी को बताऊं कैसे दिल एतवार नही करता अब किसी पर दर्द ए दिल सीने में दवाऊं कैसे Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari लोग कसर पूछ लेते हैं दिले हाल मेरा किसी को हाले दिल बताऊं कैसे दिन को चैन ना रात को सकून है बिना तेरे ये दिन रात बिताऊं कैसे Sad Shayari in Hindi: दुखी शायरी:Breakup Shayari दिल आज भी ज़िद करता है तुम्हे पाने की तुम किसी और की हो इसे समझाऊं कैसे मिलते थे जिन राहों पर अक्सर कभी  उन राहों को मैं अब मिटाऊं कैसे तेरे वो खत सभी महफूज रखे हैं ले जाना उन्हे तेरी...

Romantic love poem | बेहद रोमांटिक कविता

चित्र
 दोस्तो मैं दीपक ढिंडोली लेकर आया हूं एक बहुत ही खूबसूरत  romantic love poem ये कविता आपको बहुत पसंद आयेगी। इश्क साथ साथ आपके लिए मैंने बेहद रोमांटिक शायरी भी लिखी है जो मैं आपके साथ इसी पोस्ट में शेयर करने वाला हूं तो दोस्तो इस romantic love poem ko अंत तक पढ़ें और पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। मैने इस romantic love poem का टाइटल नही लिखा है। आप कमेंट करके बताना की इसका क्या टाइटल होना चाहिए। तो पेश है   चांदनी रात हो  तारों की बारात हो सुनसान राहों में हाथों में तेरा हाथ हो सनाटा सा छाया हो  बस प्यार की ही बात हो लंबी सी दूरी हो ओर ना कोई मजबूरी हो दूर कहीं जाना हो मुड़ कर ना वापिस आना हो  साथ ना छोड़ेंगे कभी  दोनो ने यही ठाना हो थोड़ी दूर बाद बिजली का कड़कड़ाना हो डरते हुए उसका  बाहों में मेरी आना हो बाहों में भरकर उसको मैं सीने से लगाऊं  वो भरे हुंगारा मैं गीत प्यार के गाऊं करके बहाना शेर का  मैं फिर से उसे डराऊं सहमी सी उस हसीना को मैं गोद में उठाऊं मेरी तरफ देखकर  वो थोड़ा सा मुस्कुराए चलते चलते यूंही जिंदग...

Romantic shayari in hindi: Dil ki baat shayari ke sath

चित्र
    नमस्कार दोस्तों मैं दीपक ढिंडोली लेकर आया हूं आपके लिए बहुत ही खूबसूरत स्टोरी Romantic shayari in Hindi के साथ । मैं उम्मीद करता हूं कि आपको ये romantic shayari In Hindi बेहद पसंद आयेगी। ये एक स्टोरी है जो Shayari के साथ पेश की गई है। रोमांटिक शायरी का मजा लीजिए और romantic shayari के बाद आपको कुछ sad shayari भी मिलेगी shayari का मजा लेने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें । और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।      तो दोस्तो शुरू करते हैं romantic shayari in Hindi:- जिसका टाइटल है Dil ki baat shayari ke sath: 1.  Dil ki baat shayari ke sath बातें दिलों की सब बोल दूं क्या राज दिल के सब खोल दूं क्या  खुशियां तेरे लिए, दामन में अपने बटोर दूं क्या बातें दिलों की सब बोल दूं क्या तेरे गमों के बदले खुशियां अपनी तोल दूं क्या बनाए हैं महल ख्वावो के तेरे संग  उन महलों के दरवाजे खोल दूं क्या आए पसीना तेरे माथे पे जो पलकों से अपनी हवा जोल दूं क्या  बातें दिलों की सब बोल दूं क्या लेकर आया हूं दिल अपना  कदमों में त...

Sad Punjabi Shayari:Sad Punjabi poetry Heart touching

चित्र
 नमस्कार दोस्तों मैं आज आपके लिए लेकर आया हूं Sad punjabi shayari ये शायरी मैने बहुत पहले लिखी थी । आज से पांच साल पहले। लिखे तो मैंने ये पंजाबी गीत थे पर मैं किसी से संपर्क नही कर सका और दो चार गीत लिख कर मैं दूसरे कामों में लग गया जैसे govt जॉब की तैयारी करने मै। तो दोस्तो ये sad punjabi shayari में मैं आपको दो गीत सुनाऊंगा जो अलग अलग कहानी से जुड़े हुए है। जिनमे से एक का टाइटल रहेगा "व्या दी खबर" इसमें लड़की की शादी तय हो जाती है और लड़का दुखी मन से अपनी दास्तां सुनाता है की तेरे व्या दी खबर सुनके मेरे ऊपर क्या बीत रही है। तो सबसे पहले हम sad punjabi shayari के इसी गीत से शुरुआत करते हैं। व्या दी खबर तेनु गोडे गोडे चढ़ेया अ चा सोनिये तेरा मापेयाँ ने तरता विया सोनिये नी तूं खुशी बीच कार्ड फिरे बंडदी नी तेरे व्या दी खबर ने साड़ी जिंद सूली उते टंग दी...... नी तेरे व्या दी खबर ने    लोकी ताने मारदे ने तेरा नाम लेके नी कटदां हां दिन राती ठेके उते वैके नी नी तूं मुद्दतां दी यारी हाय मुद्दतां दी यारी पलां बीच खंडगी  नी तेरे व्या दी खबर ने साड़ी जिंद सूली उते टंग दी.........

Hindi Shayari Status: हिंदी शायरी स्टेटस

चित्र
        नमस्कार दोस्तों में एक बार फिर आपके लिए लाया हूँ Hindi Shayari Status इमेज के साथ इन Hindi Shayari Status को आप व्हाट्स एप्प पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो | ये Hindi Shayari Status मैंने खुद लिखे हैं कहीं से कॉपी पेस्ट नहीं किये गए हैं | आप कमेंट करके जरूर बताना की आपको ये शायरी कैसी लगी और आपको जिस भी टॉपिक पे शायरी चाहिए तो आप कमेंट में लिख सकते हो | तो ज्यादा इंतजार ना करते हुए शुरू करतें Hindi Shayari Status. क्या लिखूं हालत ए दिल बैचैन है बडा पलकें बिछाए मैं तो तेरी राह में खड़ा कितनी उम्मीदें लिखूं जो मैंने तुमसे लाई है लिखूं तो कैसे लिखूं जो तेरी बेवफ़ाई है रातों की तड़प दिन की वेचैनी कैसे लिखूं शब्दों के ख़ज़ाने में कोई शब्द तो बता जो कम शब्दों में मेरी कहानी लिखूं By Deepak Dhindoli तू जान है मेरी, तू जिगर भी है। तू शान है मेरी , तू फिकर भी है।। तुही सारा जहान है मेरा, तू ही नज़ारा ,तू ही नजर भी है।। By Deepak Dhindoli दोस्तों आपको ये Hindi Shayari Status कैसे लगे कमेंट्स करके जरूर बताना | इस रंग वरंगी दुनिया में, हम रंग मिला ना कोई । जो भी ...

Manjil: Motivational quotes in hindi- मोटिवेशनल शायरी

चित्र
      मंजिल उस manjil को गर पाना है तो कई मंजिलों से जाना होगा manjil बड़ी दूर है  दुख तो उठाना होगा लाख आएंगी वादाएं राह मे बस तुम्हे चलते ही जाना होगा कुछ लोग तुम्हे वेहकाएंगे  कुछ लोग तुम्हे वटकाएंगे सो सो बातें बना बना कर लोग तुम्हे सुनाएंगे तुम्हे ना सुननी किसी लोग की जजवा दिखाना होगा लाख आएंगी वादाएं राह मे बस तुम्हे चलते ही जाना होगा वो manjil तुम्हे सताएगी सपनो में तेरे आएगी वो manjil ही तुझको  तेरी राह से बटकाएगी सपने सुनहरे छोड़ कर हकीकत में पाना होगा लाख आएंगी वादाएं राह मे बस तुम्हे चलते ही जाना होगा इन्हे भी पढ़ें:- Haryanavi Sad Shayari: हरियाणवी शायरी उस मंजिल को गर पाना है तो कई मंजिल बनानी होगी हर मंजिल बड़ी कठिन होगी ओर हर मंजिल पानी होगी Deepak समय आ गया है अब तुम्हे जलना पड़ेगा और रोशनी फैलानी होगी।। इन्हे भी पढ़ें:-   Majdoori -Majboori: मजदूरी मजबूरी मजदूर की जिंदगी मोटिवेशनल शायरी ये गमों का दौर भी गुज़र जाएगा, दर्द का समुन्द्र भी उतर जाएगा। फिकर ना कर इन अंधेरों की कल नया सूरज भी उभर आएगा ।। ये बारिश की बूंदे क्या रोकेंगी हमें, ...